छत्तीसगढ़ में आज 2830 कोरोना के नए मामले,16 मौत, 27809 राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 2830 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 150696 हो गई है वहीं अब तक कुल 121548 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में 27809 मरीजों को इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 1339 लोगों की मौत हुई है आज कुल 1764 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है
आज इन जिलों में मिलें.
दुर्ग जिले से 115, राजनांदगांव से 185,बालोद से 86, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 91, रायपुर से 256, धमतरी से 82, बलौदाबाजार से 86, महासमुंद से 54, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से139, रायगढ़ से 226, कोरबा से 272, जांजगीर-चांपा से 257, मुंगेली से 66,गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5, सरगुजा से 127, कोरिया से 51, सूरजपुर से 72, बलरामपुर से 42, जशपुर से 18, बस्तर से 134, कोंडागांव से 86, दंतेवाड़ा से 90, सुकमा से 86,कांकेर से 71, नारायणपुर से 13, बीजापुर से 32 और अन्य राज्य से 8 मरीजों की पहचान हुई है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
आज 16 मौतें मृत मरीजों की सूची:—