छत्तीसगढ़ में आज 2688 कोरोना के नए मामले, 7 मौत, 27369 राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन दबाये👉रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात आठ बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज शुक्रवार को प्रदेश में कुल 2688 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
प्रदेश में आज कुल 2688 मरीजों की पहचान हुई है. इस प्रकार प्रदेश में कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 140258 हो गई हैं.
आज प्रदेश में 713 मरीज अस्पताल से एवं 1691 मरीज होम आईसोलशन से, कुल 2404 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल 111654 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 27369 हैं.
कोरोना संक्रमण से आज 7 मरीजों की मृत्यु हुई है. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 1235 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है.
जिलेवार आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची:—
दुर्ग से 112, राजनांदगांव से 138, बालोद से 53, बेमेतरा से 45, कबीरधाम से 67, रायपुर से 328, धमतरी से 94, बलौदाबाजार से 96, महासमुंद से 70, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 148, रायगढ़ से 209, कोरबा से 257, जांजगीर से 268,मुंगेली से 32, गौरेला से 9, सरगुजा से 48, कोरिया से 51, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 31,जशपुर से 23, बस्तर से 130, कोंडागाँव से 72, दंतेवाड़ा से 50, सुकमा से 62, कांकेर से 112, नारायणपुर से 8, बीजापुर से 93 और अन्य राज्य से 1 मरीज
आज कोरोना संक्रमण से मृत मरीजों की सूची:—
आज 7 की हुई मौत
आज हुई मौत के आंकड़े को अगर देखें, तो रायपुर के दो, उड़ीसा के 2, दुर्ग के 1, जशपुर के 1 और जांजगीर-चांपा के 1-1 मरीज की मौत हुई है।