छत्तीसगढ़ में आज 2619 कोरोना के नए मामले, राज्य में इस वायरस 1306 लोगों की जान जा चुकी है…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 2619 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 147866 हो गई है वहीं अब तक कुल 119350 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में 27210 मरीजों को इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 1306 लोगों की मौत हुई है आज कुल 2341 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है
आज इन जिलों में मिलें.
रायपुर से 339 कोरबा में 202, जांजगीर में 195, रायगढ़ में 189, दुर्ग में 195, बिलासपुर में 146 राजनांदगांव में 146 और बस्तर में 101, बालोद में 80, बेमेतरा में 34, कबीरधाम में 68, धमतरी में 80, बलौदबाजार में 69, महासमुंद में 94, गरियाबंद में 30, मुंगेली में 29, जीपीएम में 27, सरगुजा में 94, कोरिया में 54, सूरजपुर में 58, बलारमपुर में 43, जशपुर में 22, कोंडागांव में 55, दंतेवाड़ा में 68, सुकमा में 42, कांकेर में 91, नारायणपुर में 9, बीजापुर में 55 नये मरीज मिले है।
आज 9 संक्रमित की हुई मौत
रायपुर से 3 बलौदाबाजार से 2, सूरजपुर से 2 और दुर्ग व रांजनांदगांव से 1-1 लोगों की मौत हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये