छत्तीसगढ़ में 2011 कोरोना के नए मामले, 5 मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज गुरूवार रात 8 बजे प्रदेश में कुल 2011 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 174591 हो गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 272 मरीज अस्पताल से एवं 2053 मरीज होम आईसोलेशन से, कुल 2325 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 146222 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 23899 सक्रिय मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 5 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 1793 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं.
आज मिले जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची:—
आज कोरबा में सबसे ज्यादा 204 नये केस आये हैं। वहीं रायपुर में 169, दुर्ग में 140, राजनांदगांव में 119, बालोद में 51, बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 42, धमतरी में 50, बलौदाबाजार में 35, महासमुंद में 31, गरियाबंद में 40, बिलासपुर में 168, रायगढ़ में 175, जांजगीर में 160, मुंगेली में 31, जीपीएम में 6, सरगुजा में 69, कोरिया में 40, सूरजपुर में 50, बलरामपुर में 7, जशपुर में 12, बस्तर में 102, कोंडागांव में 77, दंतेवाडा में 63, सुकमा में 34, कांकेर में 71, नारायणपुर में 7, बीजापुर में 32 मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमण से आज दिनांक को मृत मरीजों की सूची:—
आज रायपुर में 2, बालोद, सरगुजा और कांकेर में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये