छत्तीसगढ़ में 1929 नए पॉजिटिव केस, 9 की मौत, प्रदेश में अब तक कुल 1936 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज बुधवार रात 8 बजे प्रदेश में कुल 1929 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 181583 हो गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 249 मरीज अस्पताल से एवं 1022 मरीज होम आईसोलेशन से, कुल 1271 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 157480 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 22167 सक्रिय मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 1936 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं.
आज मिले कोरोना मरीजों में रायगढ़- 235, जांजगीर-चांपा- 202, रायपुर-185, बिलासपुर- 134, राजनांदगांव- 115, बालोद- 83, धमतरी- 75, महासमुंद- 65, कोरबा- 64, सरगुजा- 60, कवर्धा- 56, सुकमा- 56, मुंगेली- 50, बलौदाबाजार- 50, बेमेतरा- 49, दुर्ग- 79, कोंडागांव- 70, दंतेवाड़ा- 45, बस्तर- 43, कोरिया- 39, कांकेर- 39, सूरजपुर- 35, गरियाबंद- 30, जशपुर- 26, बलरामपुर- 22, बीजापुर- 16, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3, नारायणपुर- 2, अन्य- 2 शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये