छत्तीसगढ़ में 1649 नए मरीज मिले, राज्य में कुल कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 177608, देखिए जिलावार आंकड़े..
रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज सोमवार रात 8 बजे प्रदेश में कुल 1649 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 177608 हो गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 314 मरीज अस्पताल से एवं 2487 मरीज होम आईसोलेशन से, कुल 2801 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 153654 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 22093 सक्रिय मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 5 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 1861 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं.
आज मिले जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची:—
जांजगीर-चांपा जिले से 172, रायगढ़- 150, राजनांदगांव- 121, बिलासपुर- 111, कोरबा- 106, रायपुर- 99, कोंडागांव- 75, सुकमा- 78, बालोद- 64, सूरजपुर- 59, कांकेर- 57, बस्तर- 56, धमतरी- 50, कवर्धा- 54, मुंगेली- 50, दंतेवाड़ा- 50, बलौदाबाजार- 49, महासमुंद- 46, बेमेतरा- 40, बीजपुर-40, सरगुजा- 29, गरियाबंद- 22, कोरिया- 21, बलरामपुर- 17, जशपुर- 13, दुर्ग- 11, नारायणपुर- 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3 और अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण से आज दिनांक को मृत मरीजों की सूची:—
बेमेतरा में 2, रायपुर, धमतरी और रायगढ़ में 1-1 मौत हुई है।