बिलासपुर : आई पी.एल. सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही जारी, लाखो रुपये का सटटा पटटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना तोरवा क्षेत्र एवं शहर बिलासपुर के सरहदी थानो में लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा चल रहा है जिसके घर पकड़ कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल तथा नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महोदय शहर श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक, महोदय श्री निमेश बरैया के दिशा निर्देश पर किकेट में हो रहे सट्टा नामक जुआ पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर पतासाजी लगाने के आदेश पर गठित विशेष टीम को लगाया गया कि थाना तोरवा के बुधवारी बाजार के राजेश प्राविजन किराना दुकान के संचालक द्वारा किकेट मैच में सट्टा खिलवाने की सूचना मिली जिस पर आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ किया गया जो किकेट मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किये ।
जिसके मोबाइल में आइपीएल क्रिकेट मैच रायल चैलेन्जर बैंगलुर तथा कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच मैच चल रहा था जो मोबाइल के वाटसअप पर पैसे रुपये का दाव सटटा खिलवाते पाया गया। आरोपीगण के कब्जे से एक नग एलईडी टी.व्ही , रिमोड दो नग मोबाइल, तथा नगदी रकम 12000/रुपये बरामद किया गया जिसे कब्जे पुलिस लिया गया ।
नाम आरोपी
01. रवि कुकरेजा पिता नानक राम कुकरेजा उम्र 32 वर्ष साकिन संतोषी मंदिर के पास तोरवा थाना तोरवा , जिला बिलासपुर छ0ग0
02. चितु उर्फ गोलू देवानी पिता दयाल दास देवानी उम्र 30 वर्ष साकिन राज किशोर नगर चंदन आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ0ग0
अब तक तोरवा पुलिस द्वारा किकेट मैच के दौरान आई.पी.एल. सटटा की 05 कार्यवाही की जा चुकी है जिसमें 02 नग टी.व्ही. 08 नग मोबाईल एवं कुल नगद रकम 48400 रूपये के साथ कुल मशरूका लगभग एक लाख रुपये से अधिक की सामाग्री जप्त की जा चुकी आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक परीवेश तिवारी, प्रधान आरक्षक शोभित केंवट, आरक्षक अविनाश कश्यप, सत्यकुमार पाटले एवं गोविंद शर्मा का विशेष भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये