चकरभाठा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता शराब, गांजा बना हत्या का कारण आरोपी गिरफतार…
चिरकुटी मंदिर के सामने खार के पास हत्या करने बाद फरार आरोपियों को किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस डण्डा, रिक्शा किया गया जप्त

बिलासपुर :- दिनांक 11.02.2021 को फोन से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धमनी खार चुरकुटी मंदिर के सामने खार झुंझाट मे एक महिला की शव पड़ी है सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुचा जहां मृतिका की शव गढ्ढे मे बेशरम डाल पत्ती से ढका पाया गया जिसे हटवाकर लोगो से पूछताछ की गई जो कि उक्त मृतिका को सविता ऊर्फ सावित्री सूर्यवंशी होना बताये तथा उक्त महिला को एक बिहारी के साथ चिरकुटी मंदिर के बाजू झोपड़ी मे रहना बताये सूचना पर मर्ग क्रमांक 0/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया। मर्ग पंचनामा जांच पर अपराध धारा 302,201 भादवि का पाये जाने से अपराध कमाक 16/21 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना दिनांक से ही संदेही दिनेश महतो उर्फ बिहारी फरार था। प्रकरण को गंभीरता लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री सुनिल डेविड के मार्गदर्शन पर निरीक्षक सुखनंदन पटेल के द्वारा टीम गठित कर फरार संदेही की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जो
आज दिनांक 06.06.2021 को दौरान पेट्रोलिग जरिये मुखविर सूचना मिली कि संदेही दिनेश महतो उर्फ बिहारी अपने एक अन्य साथी के साथ चिरकुटी मंदिर के पास धमनी में अपने घर में है कि सूचना तस्दीक पर मौके पर पहुंचा जो संदेही तथा उसका साथी पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको घेराबंदी कर पकडा गया एवं पुछताछ पर अपना अपना नाम दिनेश महतो उर्फ बिहार एवं सुखनंदन रजक बताये। घटना के संबंध में गुमराह करते रहे फिर कड़ाई से पुछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुये दिनेश महतो ने बताया कि दिनांक 06.02.2021 को मै और मेरी पत्नि मृतिका सावित्री सूर्यवंशी काम से वापस आ रहे थे तो सुखनंदन रजक मिला वह बोला मै दो पाव शराब रखा हूं फिर हमलोग मेरे घर धमनी आ गये और तीनो शराब पीये तब मेरी पत्नि पैसा देकर बोली और शराब ले आओ फिर मै चकरभाठा आकर दो पाव शराब एवं 20 रूपये का गांजा लेकर घर पहुंचा तीनो शराब पीये फिर मै और सुखनंदन गांजा पीने लगे तो मेरी पत्नि मुझे गाली गलोच देने लगी तो मै गुस्से आकर बांस के डंडा से उसके हाथ पैर, सिर के पीछे मारा तो वह गिरकर छटपटाने लगी तो मै अपने हाथ से उसका मुंह दबा दिया फिर कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी फिर मै और सुखनंदन रजक रिक्शा में सावित्री के शव को खार के बेशरम के झुंझाट में फेक दिये और दूसरे दिन मै बिहार चला गया।
आरोपियों के निशादेही पर उनके कब्जे से एक बांस का डंडा तथा एक सवारी रिक्शा को जप्त कर उक्त दोनो आरोपियों का आज दिनांक 06.06.2021 को गिरफतार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय जे0एम0एफ0सी बिल्हा भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि अमृत मिंज, प्र.आर. सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, प्र.आर. चिरंजीवी राठौर, प्रआर0 कमल फूल साहू, आर. दुर्गेश यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये