बिलासपुर : महिला संबंधी अपराध में थाना तखतपुर की त्वरित कार्यवाही, बलात्कार के सभी पांचो आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर किया गिरप्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- टिकरीपारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया वार्ड नंबर 12 तखतपुर निवासी श्रीमती शोभा दीक्षित ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लडकी पीडिता को 03.03.2020 को बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने उसकी सहेली कुमारी प्रिया ठाकुर अपने स्कूटी में बैठाकर एवं रास्ते में उक्त आरोपियो के साथ मिलकर बेलापन रोड के किसी सुने मकान मे ले गये जंहा कोल्डड्रींग में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिये एवं कमरे में बंदकर डरा धमका कर पीडिता के साथ जबरदस्ती आपधारी बालक ने बलात्कार किया एवं बाद में प्रिया उसे फिर से स्कूटी में बैठाकर घर छोडने आई तथा किसी को कुछ नही बताने के संबंध में धमकी दी
जिससे डर कर पीडिता ने घर में किसी को कुछ नही बतायी। कुछ महिने बाद पेट में दर्द होने से डाक्टर से ईलाज कराने पर पीडिता गर्भवती होने की बात पता चला।
कि रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में उक्त अपराध धारा कायम कर रिपोर्ट की गंभीरता को संज्ञान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व अनुविभागीय अधीकारी पुलिस कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. पारस पटेल ने तखतपुर स्टाफ की सहायता से अथक प्रयास कर दबिश देकर उक्त पांचो आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
रिमाण्ड पर भेजा गया । नाम आरोपी
1. एक आपचारी बालक
2. महेन्द्र ठाकुर पिता गोविंद उम्र 21 वर्ष सा.टिकरीपारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.).
3. वासु ठाकुर पिता शत्रुहन सिंह उम्र 19 वर्ष सा.टिकरीपारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
4. एक आपचारी बालिका,
5. प्रिया ठाकुर पिता मनहरण उम्र 18 वर्ष
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये