बिलासपुर : हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे घटना करने के बाद लगातार रहा फरार घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 27.10.2020 को प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि अकता दर्जी वाला घर के सामने आकर गाली गलौच कर रहा है जिसपर प्रार्थीया का लडका हसनैन अली घर से बाहर निकलकर मना करने पर अकता दर्जी वाले सिया अली तथा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर मारपीट करने लगे लडाई झगडे की आवाज सुनकर पडोस का जुबैर अली बाहर निकलकर झगडा शांत कराने बीच बचाव करने लगा तभी सिया अली चाकू से जुबैर के पेट मे चाकू से हमला कर दिया जिसे ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया
कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरुध्द थाना सरकंडा मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया तथा घटना की सुचना तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई जिस पर अधिकारियो द्वारा आरोपीयो का धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुये जिसके परिपालन मे थाना प्रभारी जे0पी0 गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपीयो का पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश के दौरान
मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी सिया अली जबडापारा मे छिपा है सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी सिया अली पिता कासिम अली उम्र 18 वर्ष साकिन ईरानी मोहल्ला चांटीडीह सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये