बिलासपुर : हत्या का प्रयास करने वाले 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दोनों आरोपी घटना करने के बाद से थे फरार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने तथा फरार आरोपियो की गिरफतारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में थाना सरकंडा से अलग अलग टीम बनाकर थाना के प्रकरणो में फरार आरोपियो की गिरफतारी हेतु पता तलाश किया जा रहा था कि टीम के द्वारा आज
दिनांक 16.11.2020 को थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 794/2020 धारा -147, 148, 452,427, 294, 506 323, 307 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी -सूरज यादव पिता राजकुमार यादव निवासी रामनगर लिंगियाडीह तथा अपराध क्रमांक -864/2020 धारा -147, 148, 149, 294, 506, 341, 307 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी- शदाब कुरैशी उर्फ लाला कुरैशी पिता फरीद अहमद कुरैशी उम्र 24साल साकिन चांटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया,
उक्त दोनो आरोपी अलग अलग मामलो में घटना कारित करने के बाद से ही लगातार फरार थे जिसे सरकंडा पुलिस के द्वारा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये