बिलासपुर : छेडछाड एंव चोरी के आरोपी को चंद घण्टो में रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 19.11.2020 की रात करीबन 03.00 बजे पीडित महिला अपने घर में अकेली सो रही थी, उसी समय महामायापारा रतनपुर निवासी- जगदीश उर्फ जोगो सरदार घर के अंदर घूसकर
प्रार्थीया महिला से छेड़छाड़ करने लगा। महिला घबराकर घर से भाग गई तो आरोपी महिला के घर में रखे मोबाईल को चोरी कर ले गया, उक्त मामले में प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,354,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक – दया जैसवानी सउनि हेमंत सिंह, प्र.आरक्षक अशोक मिश्रा , आरक्षक रामलाल सोनवानी चंद घंटो में आरोपी से चोरी का मोबाईल जप्त करते हुए आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी का नाम
जगदीश सिंह उर्फ जोगो पिता- परसन सिंह भोगल उम्र 44 वर्ष साकिन महामायापारा रतनपुर, थाना रतनपुर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये