बिलासपुर : सीपत, मल्हार, खुटाघाट मेलों में स्टाईगर गेम की आड में लोगों को हार-जीत के दांव में फसाकर, केडिट कार्ड व सामान लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 23.11.2020 को प्रार्थी चन्द्रशेखर । द्वारा थाना में आकर लिखित आवेदन दिया कि ददु सोनी द्वारा उससे 200 रू. लुट लिये है जिस पर से थाने में अपराध कमांक 631/20 धारा 392 की जा रही थी। ज्ञात हो कि ददू उर्फ यशंवत सोनी पर्यटन स्थल खुटाघाट सपास धार्मिक व अन्य मेलों में स्टाईगर गेम की आड में अवैध रूप से जुआ का सरगना है व सीपत, मल्हार, खुटाघाट आदि क्षेत्रों में मेलों की भीड़-भाड नाध्यम से लोगों को हार-जीत के दांव में फसाकर, हारने की स्थिति में उनका केडिट कार्ड, आदि सामान अपने पास लूट कर रख लेता था। लोग इस डर
खेल रहे थे बदनामी न इसलिए इसके विरूध्द पुलिस में रिपोर्ट नहीं करते पीट व लूटपाट का आतंक फैलाकर रतनपुर में अपना गिरोह संचालित करता ो उसे थाना के गुण्डा लिस्ट में भी डालकर 110 जा.फौ. की कार्यवाही आरोपी है। आरोपी के खिलाफ थाना रतनपुर मे चोरी, मारपीट, छीना झपटी, के कई पी के एक साथी श्याम सारथी को 04 दिन पहले ही एक मामले में जेल भेज क 26.11.2020 को आरोपी यशंवत उर्फ दददू सोनी को लुट के मामले में लु जप्त करते हुए अपराध सिध्द होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये