बिलासपुर : मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आपसी रंजिश के कारण घटना को दिये अंजाम, हत्या के दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर :- दिनांक 26.01.2021 को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पति बंधवापारा में चाउमीन का ठेला लगाता है दिनांक 25.01.2021 को करीबन 12:30 बजे दुकान से वापस घर आकर बताया कि मोहल्ले के ईश्वर, अमित अपने दोस्तो के साथ मिलकर मारपीट किये है।
इसके बाद पति के साथ अपने मायके ग्राम भरारी चली गई जहां इसके पति को हाथ पैर शरीर में दर्द होने से बेहोश होने से तुरन्त एम्बुलेंस को बुलाये तथा अस्पताल में चेक करने पर मृत बताये कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 113/2021 धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई। जिस पर आरोपियों कि पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के पता तलाश शुरू किया गया इसी दौरान पता चला कि प्रकरण के आरोपी ईश्वर, अमित सिम्स अस्पताल के आसपास छिपे हुए है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम सिम्स अस्पताल की ओर रवाना हुई जो अस्पताल के बाहर दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने के फिराक में थे जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम ईश्वर महरौलिया एवं अमित कुमार मरकाम बताये पुछताछ करने पर बताये कि एक दिन पहले दिनांक 24.01.2021 को मृतक रवि दास मानिकपुरी ने अमित मरकाम के भाई के साथ मारपीट किया था इसी रंजीश के कारण अमित, ईश्वर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर हत्या किया है।
आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने से आरोपी 01.ईश्वर महरौलिया पिता स्व. तेजपाल महरौलिया उम्र 34 वर्ष, 02.अमित कुमार मरकाम पिता शिव कुमार मरकाम उम्र 24 वर्ष बंधवापारा सरकंडा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा हत्या के एक अन्य मामले में जो थाना सरकंडा के अपराध कमांक 994/2020 धारा 302,307,294,506,323,34 भादवि के प्रकरण में घटना के बाद से लगातार फरार रहे आरोपी इकबाल अली का उड़ीसा में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तैयार कर भेजा गया जो आरोपी को अंगूल उड़ीसा से पकड़ा गया पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी इकबाल अली पिता सरवर अली उम्र 28 वर्ष सा0 ईरानी मोहल्ला चांटीडीह को गिरफ्तार किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये