बिलासपुर : लालखदान मर्डर काँड कट्टा समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने थाना पहुँच किया सरेंडर..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर : दो दिनों पूर्व थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत लालखदान में गोली मारकर आदतन बदमाश की हत्या के मामले में दोनो आरोपियों ने थाना पहुँच सरेंडर कर दिया है,वही पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन व बंदूक भी जप्त कर किया है।।
28 दिसंबर की देर शाम को आदतन बदमाश बल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने पतासाजी करते हुए 48 घंटे के भीतर दो आरोपी संजय पांडे और रमेश श्रीवास्तव को कट्टा समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या की वजह पुरानी रंजिश है।
आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड के कारण पूरे बिलासपुर क्षेत्र में सनसनी का माहौल था। तोरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस गोलीबारी के दोनों आरोपी संजय पांडे और रमेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।