बिलासपुर : मोटर सायकल गिरोह गिरफतारं चोरी के 04 मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी 03 खरीदार गिरफतार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- शहर में लगातार मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक शनीप रात्रे के द्वारा अपने टीम के साथ लगातार हो रहे मोटर सायकल चोरी के रोकथाम हेतु क्षेत्र में मुखबीरो को सकिय किये जो आज दिनॉक दिनांक 06.02.2021 को टाउन भ्रमण के दौरान मगरपारा चौक बिलासपुर में मुखबीर द्वारा सूचना मिली की राजेश दिवाकर निवासी तालापारा बिलासपुर का एक चोरी की मो0 सा0 रखकर बिकी हेतु ग्राहक तलाशते खडा है उक्त सूचना पर पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही करने आरोपी के निशान देही स्थान पर घेरा बंदी कर पकडा गया।
आरोपी राजेश दिवाकर के पास से मौके पर एक काले रंग की बजाज प्लेटीना मो0 सा0 क0 सीजी 10 वाय 1268 बरामद हुआ । आरोपी राजेश दिवाकर से पूछ ताछ करने पर सिम्स अस्पताल एवं सिम्स अस्पताल बिलासपुर एवं मैग्नेटो साफिंग मॉल से 03 मोटर सायकल चोरी कर रतनपुर क्षेत्र में बिकी करना बताया जो आरोपी राजेश दिवाकर के निशान देही पर खरीदार आरोपी दिलहरण पटेल के कब्जे से ग्राम नेवसा में चोरी की खरीदी एक काले रंग की स्प्लेण्डर प्रो मो0 सा0 चेचिस नं0 एम बी एल एच ए 10बी एफ एफ एच सी 38391 इंजन नं0 एच ए 10 ई आर एफ एच सी 68467 खरीददार आरोपी दुर्गा से ग्राम जाली में एक काले रंग क पैसन एक्स प्रो मो0 सा० जिसका चेचिस नं0 एम बी एल जी ए 121सी ई जी सी 18975 इंजन नं0 जे ए 12 ए बी ई सी सी 26529 अंकित, खरिददार आरोपी रामगोपाल गंधर्व के कब्जे से ग्राम अंधियारीपारा लिम्हा में चोरी की एक काले रंग का पैसन प्रो मो0 सा० एक बी एल एच ए 10ए6ई एच जी 82370 एवं इंजन नं0 एच ए 10ई एन ई एच जी 64873 अंकित है धारा 41(1-4) जाoफौ0 379, 411, 34 भादवि के तहत जप्त किया गया आरोपीगणों के कब्जे से विधिवत 04 नग मो0 सा0 कुल किमती करीबन 100000 रू0 जप्त किया गया । आरोपीगणो को गिरफतार का मान. न्याया. प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनीप रात्रे ,सउनि,जितेश सिह प्र. आर. दीपक तिवारी , आर. जय साहू सरफराज खान विकाश यादव संजू जांगडे देवेन्द्र दुबे ,मनोज बघेल अविनाश पांडे दिनेश कांत ,का योगदान सराहनी रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये