मस्तुरी : पचपेड़ी नौकरी लगाने के नाम से बेरोजगारो से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी गोलू कैवर्त पिता दिलहरण कैवर्त ग्राम मल्हार चौकी मल्हार थाना मस्तुरी, का थाना पचपेड़ी में दिनांक 02.08.2020 को उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कमल सोनवानी पुलिस आरक्षक कि नौकरी लगवा देगा। कमल सोनवानी बताया कि तीन लाख रूपये लगेगा। प्रार्थी के द्वारा कमल सोनवानी को तीन लाख रूपये दिया गया कमल सोनवानी के द्वारा पचास रूपये के स्टाम्प पेपर में घरेलू खर्च हेतू पैसा लेना बताकर ईकरारनामा लिखाकर नोटरी कराया।
कमल सोनवानी के द्वारा बोला गया कि नौकरी लगाने के नाम से डायरेक्ट पैसा नहीं ले सकता इसिलिए घरेलू काम हेतू पैसा लेना लिखाकर नोटरी करा दिया हूं। समय बीतता गया नौकरी नही लगाया प्रार्थी द्वारा पैसा मांगने पर चेक दिया गया चेक को बैंक में जमा करने पर पता चला कि आरोपी कमल सोनवानी के खाते में एक भी पैसा नही है। इस प्रकार वह कई दिनो तक प्रार्थी को पैसा वापसी को लेकर घुमाता रहा व नौकरी नही लगाया इसी प्रकार नौकरी लगाने के नाम से ईश्वर प्रसाद महिलांगे ग्राम पचपेड़ी, गोपी डहरिया ग्राम नेवारी, हरिशंकर डहरिया ग्राम नेवारी, महेन्द्र कुमार लास्कर से कुल 08 लोगो से सोलह लाख रूपये ठगी किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक, श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, श्री संजय ध्रुव, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक, चकरभाठा, श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन में थाना पचपेड़ी व चौकी मल्हार द्वारा विशेष टीम गठित कर दिनांक 28.11.2020 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जा से एक नग मोबाइल व पांच विभिन्न कंपनियो की सिम जप्त किया गया। जिसे दिनांक 29.11.2020 को रिमांड पर भेजा जाता है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये