छत्तीसगढ़

घरघोड़ा क्षेत्र की नाबालिग बालिका को मेला दिखाने के बहाने कोरबा भगा ले गया आरोपी धरमजयगढ, कोरबा, बलौदा, पत्थलगांव में घरघोड़ा पुलिस दी दबिश, आरोपी गिरफ्तार….

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना द्वारा गुम नाबालिगों की पतासाजी के लिये चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” की स्वयं मॉनिटरिंग करने पर कई थानों में पुराने लंबित मामलों का निकाल किया जा चुका है । वहीं थाना घरघोड़ा में गुम नाबालिग से संबंधित पुराना एक ही मामला लंबित है । शेष सभी 363 IPC के दर्ज मामलों के गुम नाबालिगों को घरघोड़ा पुलिस खोज निकाली है । गत दिनों घरघोड़ा पुलिस गुम नाबालिगों की पतासाजी में दिल्ली और कोरबा रवाना हुई थी दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ सफलता आई है ।

आज दिनांक 15.04.2022 को घरघोड़ा पुलिस अप.क्र. 113/2022 धारा 363 IPC में गम नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 12.04.2022 को बालिका की मां थाना घरघोड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र 15 वर्ष, दिनांक 11.04.2022 के सुबह 05.00 बजे घर से निकली है जो वापस नहीं आई जिसे आसपास रिश्तेदारी में काफी पता तालाश की नहीं मिली। महिला उसकी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाना आशंका व्यक्त की थी । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप.क्र. 113/2022 धारा 363 भा.द.वि. कायम कर थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा उच्चाधिकारियों को अपराध की सूचना दी गई ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा तत्काल नाबालिक अपहृता की पतासाजी के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन टीआई घरघोड़ा अमित सिंह को दिया गया । जिनके द्वारा पुलिस टीम तैयार कर तत्काल अपहृता की पतासाजी में लगाया गया। पता तालाश दौरान अपहृता का कोरबा क्षेत्र में रहना पता चलने पर तत्काल टीम कोरबा रवाना किया गया । जहां घरघोड़ा पुलिस टीम को खोजबिन की भनक लगने पर आरोपी युवक बालिका को अन्यत्र लेकर भाग गया । पुलिस टीम संदेही युवक एवं अपहृता की पतासाजी में लगी रही जिनके अथक प्रयास बाद अपहृता व संदेही युवक को दिनांक 14.04.2022 को बी.टी.आई. चौक पत्थलगांव में पकड़ा गया। अपहृता एवं आरोपी को थाना लाया गया, जहां अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो अपने कथन में बताई कि दिनांक 11.04.2022 को आरोपी प्रकाश झरिया इसे मेला देखने साथ में चलने को कहने पर अकेले जाने मना की पर आरोपी जबरन उसे मोटर सायकल में बैठाकर धरमजयगढ़ ले गया, जहां से बहला फुसलाकर कोरबा ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । पुलिस टीम के कोरबा आ जाने की भनक पर आरोपी एवं बालिका लुथरा सरीफ, बलौदा जिला जांजगीर ले गया । जहां पुलिस टीम एवं बालिका के परिजनों दोनों को साथ देख लिये । आरोपी मोटर सायकल में बालिका (अपहृता) को बैठा कर मैनपाट पत्थलगांव तरफ ले रहा था जिसे घरघोड़ा पुलिस द्वारा बी.टी.आई. चौक पत्थलगांव में पकडा गया। पीड़िता/अपहृता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीड़िता के कथन उपरांत आरोपी प्रकाश झरिया पिता विजय झरिया उम्र 23 वर्ष . थाना घरघोड़ा से बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया जाकर घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल क्र. सीजी-13-ए.पी.-9033 को जप्त किया गया तथा आरोपी को धारा 363 + 366,376 भा.द.वि. एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अपहृता एवं आरोपी को पुलिस टीम द्वारा महज 48 घंटे के भीतर बालिका को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदनसिंह नेताम, प्र.आर. डोलनारायण साव, आर. नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, म.आर. गायत्री यादव की विशेष भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!