बिलासपुर : मस्तुरी क्षेत्र के मवेशी तस्करों को पकड़ने में तोरवा पुलिस को मिली सफलता, दिगर स्थान बुचड़ खाने ले जाने की थी तैयारी..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना तोरवा में हेमूनगर औव्हर ब्रीज के पसा पीकप वाहन कमांक सीजी 10सी 10सी 9262 में 06 नग मवेशियों को आरोपियों द्वारा ले जाया जा रहा था मुखबिर सूचना पर तोरवा पुलिस टीम ने रेड करके घटना स्थल से बिना किसी दस्तावेज के मवेशी बुचड़ खाने में ले जाने के लिए आवागमन किया जा रहा था घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय को देने पर उनके द्धारा वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया के दिशा निर्देश पर तोरवा पुलिस टीम ने
मस्तुरी क्षेत्र के मवेशी तस्कर साहेव लाल पिता धरमू कुर्रे उम्र 38 साल साकिन पेन्ड्री थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर एवं जैनुल आबदीन उर्फ रफीक पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 40 वर्ष साकिन मस्जिद के पास लालखदान थाना तोरवा को पूछताछ करने पर सिलपहरी ले जाकर वहां से उत्तर प्रदेश के किसी स्थान तक ले जाने की जानकारी हुई आरोपियों से दो मोवाईल भी जप्त किये गये है जिस पर आगे कहां तक उक्त मवेशियों को ले जाया जा रहा था इस संबंध में जानकारी मिल सकती है।
उक्त जप्त शुदा मोबाईल का परीक्षण पृथक से कराया जाता है इस तरह से तोरवा पुलिस द्धारा मवेशी तस्करों के नापाक इरादे को असफल करने में सफलता मिली
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी सहा.उप निरी. डी.आर.ठाकूर, आरक्षक गोविन्द शर्मा, सत्यप्रकाश पाटले, नरेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये