बिलासपुर : कोटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 प्रकरण में 52 जुआरी गिरफ्तार, 244930 रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- आज दिनांक 23.11.2020 को आंवला नवमी पर्व कोटा नगर में काफी प्रसिद्ध है प्रसिद्ध होने के कारण लोगो की श्रद्वा से जुडा हुआ है जो साल दर साल से चला आ रहा है घोंघा जलाशय कोरी डेम के आसपास पर्यटक स्थल होने के कारण विभिन्न जगहो से पर्यटको का आना जाना होता है जिसमें काननू ब्यवस्था डियूटी पर थाना कोटा, रतनपुर, तखतपुर, चौकी बेलगहना, जूनापारा एवं पुलिस लाईन बिलासपुर के स्टाफ के कानून व्यवस्था ड्रियटी पर सिविल कपडे में थे कि डियूटी के दौरान
मुखबीर से सूचना मिला कि घोंघा जलाशय कोरीडेम के नीचे जंगल में कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर हारजीत का काट पटटी नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर के हमराह स्टाफ एवं गवाहो के साथ जाकर मुखीबर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर जुआ रैड कार्यवाही किया गया जो कुल 52 जुआडियानो को जुआ खेलते पकडे जिसे पास एवं फड से जुमला नगदी रकम 244930 रूपये, 52 पत्ती तास, को मौके पर ही समक्ष गवाहो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त जुआडियानो के खिलाफ अपराध कं. 502/20, 503/20, 504/20, 505/20, 506/2020 धारा 13 जुआ एक्ट कुल 5 प्रकरण 52 जुआडियानो को गिरफतार कर जुआडियानो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कायम कर विवेचना में लिया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये