बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस की मुस्तैदी से 02 चोर चोरी के सामान सहित गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :– चकरभाठा थाना क्षेत्र मे चोरी, नकबजनी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के दिशा निर्देश पर
दिनांक 03.12.20 के रात्रि चेक गश्त पेट्रोलिग भ्रमण दौरान आंध्रा बैंक के पास मेन रोड मे 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर डिलवरी आटो से तेज रफतार मे भाग रहे थे जिसे पीछा कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पकडकर थाना लाया पूछताछ करने पर अपना नाम सुमित मरकाम एवं सुनिल यादव बताये और कृष्णा ट्रेडर्स के दुकान में काम करना बताये एवं दुकान से पूर्व मे चाबी चोरी कर अपने पास रखना बताये एवं
दिनांक 03.12.20 को रात्रि मे 03.00 बजे करीबन दोनो मिलकर बिना नम्बर आटो से दुकान का ताला खोलकर 20 बोरी सीमेंट चोरी करना कबूल किया जिसे दिनांक 04.12.20 को गिर. ज्यू डिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, प्र.आर. 678 चिरंजीवी आर. 1279 बृजनंदन साहू की अहम भूमिका रही है।
आरोपियों के नाम
1. सुमित मरकाम पिता रामलाल मरकाम उम्र 23 वर्ष
2. सुनिल यादव पिता गोकूल यादव उम्र 23 वर्ष
दोनो निवासी झल्फा थाना हिरौं जिला बिलासपुर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये