बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस द्वारा 04 वर्ष पूर्व चोरी के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के द्वारा धारा 173(8) जाफौ के फरार आरोपियो की गिर. हेतु दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल
द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि अप.क. 01/16 धारा 380,411,34 भादवि के फरार आरोपी सन्नी देवार सब्जी मार्केट के पास घूम रहा है जिसे घेराबंदी कर मौके पर गिर. कर आरोपी सन्नी उर्फ राकेश देवार के मे मो रेण्डम कथन के आधार पर 3-4 वर्ष पूर्व अपने दोस्त के साथ मिलकर नयापारा वार्ड क. 04 घर मे घुस कर सोने चांदी एवं पैसा चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी को दिनांक 16.12.20 के 14.50 बजे गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के कार्यवाही मे निरी. सुखनंदन पटेल, सउनि कमलेश्वर मिश्रा, आर. क. 1279 बृजनंदन साहू की अहम भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये