बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 12 घण्टे के अंदर किया गिर. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्लैड एवं खून लगा शर्ट किया गया जप्त
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी राजेन्द्र कुमार बघेल पिता धनुषराम बघेल उम्र 41 वर्ष निवासी आवासपारा परसदा का दिनांक 16.12.20 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.12.20 के लगभग 12-13 बजे इसका छोटा भाई रमेश कुमार बघेल ने इसके पिता धनुषराम बघेल से गांजा पीने के लिये पैसे की मांग करने पर नही देने से उसके सिर मे ब्लैड से 3-4 बार वार कर चोट पहुँचाया था जिसे ईलाज हेतु सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया था, जहाँ मृतक धनुषराम बघेल का ईलाज दौरान. 16.12.20 के 00.30 बजे सिम्स बिलासपुर मे मृत्यु हो गया है रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
घटना के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी रमेश बघेल का तलाश पतासाजी किया गया जो कि गांव के खेत खार मे छुपा मिला
जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर मे मो रेण्डम कथन लिया गया जो कि कथन मे हत्या करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त ब्लैड व खून लगा शर्ट जप्त कराया आरोपी को दिनांक 16.12.20 के 17.20 बजे गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के कार्यवाही मे निरी. सुखनंदन पटेल, सउनि एच.आर. वर्मा, प्र.आर. 565 नजीर हुसैन, प्र.आर. सिध्दार्थशंकर पाण्डे य, आर. क. 256 हरवेन्द्र खुटे की अहम भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये