बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से दीगर प्रांत से OLX के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक घटना 13.01.20 को प्रार्थी राजेश कुमार स्नेही ने OLX मे स्कार्पियों वाहन ब्रिकी का विज्ञापन देख कर उसमे दिये गये मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर वाहन खरीदने का 190000 रू. का सौदा किया। आरोपी ने अपने पेटीएम एकाउन्ट मे वाहन चकरभाठा भेजने का झांसा देकर करीब 16300 रू. ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लिया, किन्तु वाहन नही भेजा। प्रकरण सदर के अज्ञात आरोपी की पतासाजी सायबर सेल के मदद से OLX आईडी के मोबाईल नम्बर 8080554548 का डिटेल निकाला गया जो कि आरोपी सूरज रामटेके पिता साहेब राव रामटेके उम्र 28 वर्ष निवासी सिल्लोरी थाना सावनेर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) का पता चला जिस पर आरोपी की गिर. हेतु
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के दिशा निर्देश पर सायबर सेल के टीम के साथ दिनांक 02.12.20 को रवाना होकर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो कि अपने मोबाईल मे आईडी बनाकर स्कार्पियों बेचने का विज्ञापन देकर तथा स्वयं सीआईएसएफ कर्मचारी बताकर फर्जी आईडी के माध्यम से प्रार्थी के साथ धोखाधडी कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किया जिसे दिनांक 03.12.20 को गिर. ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
1. सूरज रामटेके पिता साहेब राव रामटेके उम्र 28 वर्ष निवासी सिल्लोरी थाना सावनेर जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
प्रकरण के कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, सउनि एच.आर. वर्मा, आर.क. 907 मिथलेश साहू एवं सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये