बिलासपुर : ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी बिल्हा पुलिस के गिरफ्त में..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर:- बिल्हा दिनांक 25.10.2020 को प्राथी राजकुमार बांधे पिता श्रीराम बांधे उम्र 47 वर्ष सा. कोहरौदा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका स्वयं का ट्रेक्टर कमांक सी.जी. 10 डी 7487 को अपने प्लाट में खड़ा किया था कि कोई अज्ञात चोर उक्त ट्रेक्टर की बैटरी कीमती 6000 रूपये को निकाल कर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था जितेन्द्र उर्फ नानू सा. कोहरौदा को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जो चोरी करना कबूल तथा चोरी का माल रखना व बरामद कराना कबूल किया कि मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गई मशरूका आरोपी जितेन्द्र उर्फ नानू बांधे के कब्जे से चोरी गये मशरूका एक नग बैटरी कीमती 6000 रूपये को समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी जितेन्द्र उर्फ नानू पिता खेमु बांधे उम्र 25 वर्ष सा. कोहरौदा थाना बिल्हा को विधिवत गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर सउनि बोधन सिंह, प्र.आर. नवीन सोनकर आर. रमेश यादव शशीकांत जायसवाल व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये