बिलासपुर : छेड़छाड़ के आरोपी को बिल्हा पुलिस ने किया चंद घण्टो में गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 15.11.2020 को प्रार्थीया (नाबालिक) की थाना उपस्थित आकर अपने एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत कि जिसमें दिनांक घटना समय सदर को प्रार्थीया अपनी बड़ी बहन अनिता कोसले के साथ अपने घर अंदर कमरा में थी कि आरोपी नर्मदा प्रसाद कोसले बुरी नियत से हाथ को पकड कर प्रार्थीया के स्तन (छाती) को दबाने लगा एवं बालने लगा की चलो मेरे साथ सोना तुम्हे पांच हजार रुपये दूंगा कि प्रार्थिया एवं उसकी बड़ी बहन अनिता कोसले के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर आरोपी नर्मदा प्रसाद कोसले घर से निकल कर भाग गया जिसकी सुचना प्रार्थीया द्वारा अपने पिता जी एवं बडे पिता जी के आने पर पुरी बात बतायी है
तब प्रार्थीया के पिता एंव बडे पिता जी नर्मदा प्रसाद कोसले के घर पुछने गये तो आरोपी द्वारा मेरे घर क्यो आये हो कहकर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हाथ झापड से मारपीट किया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक एवं स्टाफ के द्वारा प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक, प्र.आर. सुरेश बंजारे, खेम सिंह, आर. रमेश यादव, आर उपेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये