बिलासपुर : लूट के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, लूटे गए नगदी रकम व सामान बरामद..
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दिया टीम को 5000 रु का नगद इनाम

बिलासपुर :- लहंगाभाठा निवासी अशोक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.10.2020 को दोपहर 12:00 बजे बेलगहना निवासी नवीन अग्रवाल के पिकअप में उसके ड्राईवर रामू सोनवानी के साथ अपने किराना दुकान के लिए सामान कय करने बिलासपुर गया हुआ था। वहां सामान क्रय करने के बाद रात्रि करीबन 08:30 बजे वापस बेलगहना आए।
पिकअप व सामान को नवीन के दुकान के पास छोडकर वह अपने टीवीएस एक्सेल लूना से वापस अपने गांव लहंगाभाठा जा रहा था। ग्राम लहंगाभाठा के बरभाठा तिराहा के पास रात्रि करीबन 09:00 बजे मेन रोड किनारे पीपल पेड के पीछे छिपे एक व्यक्ति ने अचानक उसके नाक के पास डण्डा से मारा जिससे वह रोड में गिर गया उसके बाद वह अपने साथी के साथ उसे खींचते रोड के किनारे ले गए और उसके काले रंग का बैग जिसमें 60000रू नकदी रकम, कीपैड मोबाईल, 02 नग एटीएम कार्ड, व कुछ दस्तावेज थे उसे लूट कर भाग गए मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री संजय ध्रुव द्वारा लूटपाट करने वाले आरोपियों को तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देश दिए जाने पर उनके मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती रश्मीत कौर चावला अनुविभाग कोटा के निर्देशन पर चौकी बेलगहना से टीम तैयार कर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था। म
मामले की कडी जुडती गई और मामले में संलिप्त रहे आरोपी 1 श्याम यादव पिता स्व.दूजराम यादव उम्र 24 वर्ष सा. कृष्णनगर बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा 2 दीपक यादव पिता मालिक राम यादव उम्र 20 वर्ष सा. कृष्णनगर बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा ने मामले के सारे राज उगल दिए। प्रार्थी अशोक गुप्ता जो दाएं हाथ से विकलांग है रात्रि करीबन 08:30 बजे अपने कंधे में बैग लेकर बेलगहना से अपने घर लहंगाभाठा की ओर जा रहा था। तब आरोपियों ने उसे लूटने की योजना बनाई और अपनी मोटरसायकल से उसका पीछा करते हुए आगे जाकर सुनसान जगह पर जाकर पेड के पीछे छिप गए और प्रार्थी के आने का इंतजार करने लगे जैसे ही अशोक गुप्ता बरभांठा तिराहा ग्राम लहंगाभाठा के पास पहुचा वहां पूर्व से घात लगाए आरोपियो ने उसे डण्डा से वार कर गिरा दिया। और प्रार्थी से 60000रू नगदी रकम, कीपैड मोबाईल, 02 नग एटीएम कार्ड, व अन्य दस्तावेज को काले रंग के बैग सहित लूट कर भाग गए। आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर लूटे गए उपरोक्त नगदी रकम व समस्त दस्तावेजों को बरामद कर लिया गया है। व लूट में प्रयुक्त मोटरसायकल व डण्डा को भी बरामद कर लिया गया है। उक्त लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने व लूट का सामान बरामद करने वाले चौकी बेलगहना की टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा 5000रू पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
1 श्याम यादव पिता स्व.दूजराम यादव उम्र 24 वर्ष सा. कृष्णनगर बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा
2 दीपक यादव पिता मालिक राम यादव उम्र 20 वर्ष सा. कृष्णनगर बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोट
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये