बिलासपुर : किसान के खेत में लगे धान को चोरी से काटकर ले जाने वाला एक और चोर चढा सिरगिटटी पुलिस के हत्थे तीन आरोपीयों के द्वारा मिलकर दिया गया चोरी की घटना को अंजाम..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी राजेश्वर यादव पिता लतेल राम यादव उम्र 38 वर्ष साकिन बसिया के शिकायत आवेदन के शिकायत आवेदन के जांच पर से दिनांक 12.01.2021 को आरोपी छोटे लाल, रामकुमार कौशिक एवं फुलबाई टण्डन के विरूद्व धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है भूमि खसरा क्रमांक 1684/3 करबा 0.47 एकड, 1683/1 रकबा 0.78 एकड,1683/2 रकबा 2.74 एकड,1683/3 रकबा 0.78 एकड को प्रार्थी द्वारा विधिवत आरोपी छोटे लाल कौशिक एवं उसके लडके रामकुमार कौशिक के मौजुदगी मे गवाहो के समक्ष बिल्हा रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्ट्री करायी है तथा नामांतरण हो गया है परंतु कब्जे करने के बात को लेकर अरोपीगणो द्वारा वाद विवादकर नामांतरण निरस्त करने हेतु आवेदन दिया गया था
जिसे एस डी एम बिल्हा द्वारा किया गया नामांतरण निरस्त किया गया है, जिसकी अपील प्रार्थी द्वारा राजस्व विभाग एवं न्यायिक विभाग नामांतरण निरस्त किये गये आदेश के प्रति अपिल किया गया था जिस पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री खिलावन राम रिगरी द्वारा आदेश पारित किया गया कि प्रार्थी ने अग्रिम आदेश तक किसी प्रकार से आरोपीगण द्वारा हस्ताक्षेप न किया जाये तथा माननीय आयुक्त बिलासपुर संभाग को भी एस डी एम के आदेश के विरूद्व आवेदन दिया है जिसमें स्टे दिया गया है इस प्रकार आरोपीगणों को माननीय न्यायालय द्वारा स्पष्ट रूप से उक्त भूमि मे हस्ताक्षेप करने के आदेश का पूर्ण रूपेण ज्ञान होने के बावजूद आरोपीगण छोटे लाल कौशिक पिता स्व. कृपा राम कौशिक उम्र 63 वर्ष साकिन लिमतरी बिल्हा एवं फुलबाई टण्डन पति कांशी राम टण्डन उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम हरदी द्वारा एक राय होकर उक्त भूमि पर प्रार्थी के द्वारा खेत में लगाई गई फसल धान करीब 03 एकड किमती 150000 रूपये को चोरी से काटकर ले गये है।
विवेचना दौरान आरोपी रामकुमार कौशिक पिता छोटेलाल कौशिक उम्र 32 साल साकिन लिमतरी थाना चकरभाठा एवं फुलबाई टण्डन पति कांशीराम टण्डन उम्र 42 साल साकिन हरदी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को तलब कर पूछताछ कर रामकुमार कौशिक का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो पिता जी छोटेलाल कौशिक एवं फुलबाई टण्डन के साथ धान फसल को काट कर ले जाना नगदी रकम 20000 रूपये जप्त कराना एवं शेष रकम खर्च हो जाना बताया है जिस पर आरोप सिद्ध पाये जाने से आरोपी को दिनांक 18.01.2021 के 11.00, एवं 11:10 बजे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आज दिनांक को छोटे लाल कौशिक को तलब कर पुछताछ कर आज दिनांक 22.01.2021 को मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने बताया कि धान को काट कर अपने सहयोगियों के साथ ले गये थे बोलकर जुर्म स्वीकार किया एवं धान का बेचा हुआ रकम खर्च हो जाना बताया आरोपी को अपराध की धाराओं से अवगत कराकर आज दिनांक 22/01/2021 के 11:00 बजे गिर. कर गिर. की सूचना परिजनों को दी गई मामला अजमानतीय होने से आरोपी को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये