छत्तीसगढ़
बिलासपुर : वृद्ध माँ को चोटिल कर मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी बेटा गिरफ़्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- 87 वर्षीय सिरमती बाई व उसके छोटे बेटे मुंडू परस राम यादव ने बीती रात खाने पिने की बात को लेकर विवाद करके मारपीर किया. मारपीट व धक्का देने से वृद्धा गिर गई.मारपीट से उसको सिर, नाक मे चोट आया, खून बहा तथा मौक़े पर ही वृद्धा ने दम तोड़ दिया.तत्काल पुलिस अधीक्षक महिदी श्री प्रशांत अग्रवाल, अति पुलिस अधीक्षक उमेश कशयप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया को थाना प्रभारी ने प्रकरण की जानकारी दी तथा उनके आदेशानुसार शीग्र आरोपी को अरेस्ट कर वैधानिक कार्यवाही की गई.
कार्यवाही मे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के साथ उनि जगदीश ठाकुर,सउनि भरत राठौर,प्र आर निर्मल घोष तथा समस्त तोरवा पुलिस स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये