बिलासपुर : थाना तखतपुर पुलिस स्टाफ एवं डायल 112 टीम की सुझबुझ एवं त्वरित कार्यवाही कर एक व्यक्ति की जान बचाई गई..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 23.12.2020 को 10.30 बजे ग्राम बेलसरी से थाने में सूचना प्राप्त हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बेलसरी गांव के पेड मे चढकर फांसी लगा रहा है की सूचना मिलने पर थाना तखतपुर पुलिस स्टाफ एवं डायल 112 की टीम घटना स्थल पर तुरंत पहुची उसी समय अज्ञात व्यक्ति पेड में चढा था और फांसी का फंदे बनाकर लटकने वाला था जिससे तुरंत तखतपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा एक व्यक्ति को हसिया को पकडा कर उपर चढाया गया तभी अज्ञात व्यक्ति फांसी के फंदे मे लटक गया था
उतने समय तक तुरंत ट्रैक्टर को नीचे में रखकर बचाने की कोशिश किया गया और उसी समय उपर में हसिया लेकर चढा व्यक्ति हसिया से फांसी के फंदा को काटा जिससे अज्ञात व्यक्ति निचे ट्रैक्टर में गिरा और उसकी तुरंत उपचार हेतु डायल 112 में सीएचसी तखतपुर लाया गया जंहा मालूम चला कि व्यक्ति का नाम शिव सिंह मरावी पिता तिहार सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन पुटपुटा थाना कुकदुर जिला कबीरधाम का है प्राथमिकी ईलाज के बाद तुरंत सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया
मुख्य रूप से थाना प्रभारी तखतपुर पारस पटेल एवं पुलिस स्टाफ आर. 220 रवि श्रीवास, आर. 720 गुलशन यादव, आर. 1359 शरद कुमार साहू, डायल 112 के आर.1241 संदीप कश्यप, आर.191 आशीष वस्त्रकार चालक रवि कश्यप एवं बेलसरी के ग्रामीणो की सहायता से सुझबूझ एवं त्वरित कार्यवाही कर एक व्यक्ति की जान बचाई गई । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये