बिलासुपर : गैंगरेप के चार आरोपी 12 घण्टे के भीतर चढ़े पुलिस के हत्थे, नाबालिक पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने आरोपियों के विरूद्ध 07 दिवस के भीतर अभियोग पत्र पेश..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनॉक 08.12.2020 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत की कि इसकी नाबालिक बेटी उम्र 16 साल 03 माह के साथ एक सप्ताह पूर्व गग्गा, रिशु व एक अपचारी बालक ने तारबाहर रेल्वे कालोनी खंडहर में जबरदस्ती बलात्कार किये एवं एक साथी संदीप ने मोबाईल से फोटो व वीडियो बना लिया
बाद दिनॉक 06.12.2020 को सुबह 10.00 बजे पुनः गग्गा किशोरी को फोन कर शिव टॉकिज चौक बुलाया और फोटो/वीडियों को वायरल कर दूंगा कहकर मोटर सायकल में बैठाकर पुनः उसी खंडहर में ले गया, जहाँ रिशु और अपचारी बालक पहले से ही मौजूद थे और सभी ने पुनः बारी-बारी किशोरी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किये कि रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी अपराध के त्वरित निराकरण हेतु श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय डी. एम. अवस्थी सर के गाईड लाईन का पालन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज दिपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल सर के निर्देशक एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आर. एन. यादव सर के मार्गदर्शन में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया व पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने 07 दिवस के भीतर आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय, आरक्षक 1049 कृष्ण कुमार कपूर, आरक्षक 1264 मालिक राम साहू, आरक्षक 1196 अजय सिंह ठाकुर, महिला आरक्षक 180 उत्तरी भारती का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये