बिलासपुर : घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार का चक्का चोरी करने वाले आरोपी चढ़ा तारबहार पुलिस के हत्थे…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- प्रणित किरण पिता एन एल किरण उम्र 32 वर्ष साकिन अज्ञेय नगर मकान नं ए 250 योगेन्द्र नाथ शुक्ला का किराये का मकान थाना सिविल लाईन बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/12/2020 अपनी क्रेटा क्रमांक CG 04 MT 6006 से अपने आफिस गया था जो डियुटी कर के रात करीबन 10/30 बजे वापस आकर अपने घर के सामने रोजाना कि तरह रोड किनारे अपनी कार को खडी कर लॉक कर घर अंदर चला गया ।
खाना खा कर शो गया कि दिनांक 12/12/2020 के सुबह करीबन 06/00 बजे शो कर जगा तो बाहर निकल कर देखा तो क्रेटा कार का बांया तरफ का सामने व पीछे का दोनो चक्का डिक्स सहित नही था कोई अज्ञात चोर दोनो चक्का को निकाल कर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कायमी उपरांत मामले के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्य, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, आर.एन. यादव के द्वारा मामले के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पतासाजी हेतु तत्काल निरीक्षक शनिप रात्रे थाना प्रभारी सिविल लाईन को निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक 505 निर्मल सिंह ठाकूर के हमराह स्टाफ के साथ रवाना हुये थे जो आरोपीगण 1- अवधेश दिव्य उर्फ अमित 2-अशीष पात्रे 3-आशीश दिव्य 4- त्रिलोक सिंह डहरे उर्फ मोनू को चोरी के संदेह मे कड़ाई से पुछताछ किया जो अपराध करना कबूल किया एवं चोरी गये दो नग चक्का मय डिक्स आरोपी अवधेश उर्फ अमित दिव्य के कब्जे से जप्त किया गया एवं
प्रयुक्त आरोपी अवधेश दिव्य का केटा कार कमांक सीजी-10, ए.सी. 4975 को जप्त कर आरोपीगणो को दिनांक-14.12.2020 को विधिवत गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक 505 निर्मल सिंह ठाकूर, आरक्षक सरफराज, जय साहू,अविनाश पांडे, देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये