बिलासपुर : लूट के आरोपी कुछ घण्टे के भीतर गिरफ्तार, वाहन का एक्सीडेंट कर मोटर सायकल व मोबाईल को लूट कर घटना को दिया अंजाम, लूट का सामान बरामद…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- प्रार्थी थानेश्वर साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी श्री शिवम सांपिग माल में सेल्समेन का काम करता है, कि दिनांक 11/12/2020 रोज की तरह 10.00 बजे रात्रि अपने घर चकरभाठा वापस जा रहा था कि नये बस स्टैण्ड रोड तिफरा के पास अपनी मोटर साईकिल स्पेंलण्डर प्लस CG10EN4459 में था कि रोड में रांग साईड से Jupitor scooty CG28L4772 में सवार दो व्यक्ति आ रहे थे
जो शराब के नशे में दिखाई दे रहे थे आकर प्रार्थी की गाडी से टकरा गये तब प्रार्थी अपनी मोटर साइकिल से नीचे गिर गया, दोनों स्कूटी सवार व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर उसे गंदी-गंदी गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी देकर खूब मारपीट किये जिससे प्रार्थी के दाहिने कंधे, दाहिने पैर में मुझे हाथ मुक्का, लात व केबल से मारपीट किये व मेरी मोटर साईकिल व मोबाइल (micromax) (की पैड) बैग, टिफिन, ग्लब को लूटकर ले गये, जो कुल किमती 36000 रूपये करीबन है, को जाते जाते जान से मारने की धमकी दिये
प्रार्थी डरकर अपने घर चकरभाठा चला गया परिवार वालों को बताया तब परिवार वालों के सलाह से रिपोर्ट लिखवाने थाना आया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में अपराध कायमी पश्चात आरोपीयों की धरपकड की कार्यवाही शुरू की गई इसी दौरान प्रार्थी के बताये हुलिये से एक व्यक्ति मोटा दोहरा बदन का था व एक दुबला पतला-चपटा गाल, लम्बा बाल था, के संबंध में घटना स्थल में जाकर एवं आस पास पुछताछ एवं पता तलास की गई मुखबीर सूचना के आधार अजय दास मानिकपुरी एवं गजानंद उर्फ गज्जू मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई जो दोनो अपने मेमोरण्डम कथन में उक्त अपराध घटित करना कबुल किये एवं अपने कब्जे से लूट किये गये मोटर साईकिल व मोबाइल (micromax) (की पैड) बैग, टिफिन, ग्लब को जप्त कराये, उक्त आधार पर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर आरोपीयों को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरापीयों के नाम
01. अजय दास मानिकपुरी पिता सुमंत दास मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष निवासी यदुनंदन नपगर तिफरा बिलासपुर (छ.ग.)
02. गजानंद उर्फ गज्जु मानिकपुरी पिता राजूदास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी बछेरापारा तिफरा बिलासपुर (छ.ग.) लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये