बिलासपुर चकरभाठा पुलिस द्वारा वाहन मे तलवार रखकर घुमने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार, 01 नग तलवार एवं कार जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :– चकरभाठा थाना क्षेत्र मे बैंको के आसपास चोरी, नकबजनी की घटनाओं मे अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के दिशा निर्देश पर दिनांक घटना 12.11.20 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक अज्ञात व्यक्ति कार कमांक सीजी10एएन 1081 मे तलवार रखा हुआ है।
सूचना पर पेट्रोलिग वाहन स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर चकरभाठा वासुमंगलम के पास कार को रूकवा कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम पवन दीक्षित निवासी चकरभाठा कैम्प का होना बताया। चेकिंग दौरान वाहन से तलवार बरामद होने पर आरोपी के विरूध्द धारा 25 आर्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 12.11.20 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के कार्यवाही मे सउनि कमलेश्वर मिश्रा, आर.क. 1212, 444, 896 की अहम भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये