छत्तीसगढ़
बिलासपुर : गुंडे बदमाशों पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही मोटर साइकिल व स्कूटी जलाने वाले बदमाश गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा गुंडे बदमाशों के त्वरित वैधानिक कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था इसी के परिपालन मेँ तोरवा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते जनहीत मेँ आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
कल रात को राहुल खुर्सल निवासी बापूनगर के घर मेँ मोटर साइकिल व स्कूटी जलाने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई थी गुंडा बदमाश शुभम लालपुरे निवासी बापूनगर को घटनास्थल के पास देखा गया था, प्रार्थी से उसका विवाद भी हुआ था. मुखबिर की सुचना पर शुभम लालपुरे को पुछराच मेँ आरोप स्वीकार करने पर भादवि 436 के तहत मान न्यायालय पेश किया गया. गुंडा बदमास विभिन्न अपराधों मेँ पहले भी संलिप्त रह चूका हैं व जेल भी जा चूका हैं. लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये