बिलासपुर पुलिस की दूसरे दिन भी हुक्का बार व सार्वजनिक, सुनसान स्थानों नशा करते हुए लोगों पर कार्यवाही जारी
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के हमराह शहर के सभी थाना प्रभारिओ के साथ हुक्का बार एवं अवैध रूप से नशा करने वालों पर करवाई करने का अभियान छेड़ा गया जिसमें ली ग्रीक होटल देवरीखुर्द,कोका गुरुनानक चौक, कोयला, नतराज, सिल्वर ओक, हैंग ओवर बार व रेस्टॉरेंट चेक किया जिसमे सिल्वर ओक होटल मेँ कुछ लोग हुक्का सेवन करते पाए गए जिनके विरुद्ध civilline ps मेँ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैं.
वही जिले मेँ सार्वजनिक स्थान सुनसान स्थान मैदानों पर नशा करते हुए लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.जिसमे जिले में लगभग 30 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए ऐसी कार्यवाही बिलासपुर पुलिस द्वारा आगे भी जारी रहेगी. लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये