छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ने किया थानों का औचक निरीक्षण, नए वर्ष हेतु थानों की कार्यशैली एवं रंग रूप को मिलेगा आधुनिक रूप..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- आज दिनांक 04/12/20 को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा बिलासपुर पुलिसअधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल द्वारा जिले के चकरभाठा हिर्री सिरगिट्टी तारबहार थानों के औचक निरीक्षण कर थानों में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारियों से रूबरू होकर उनके कार्य अनुशासन समस्या आदि के संबंध में चर्चा भी किया और

इस दौरान उनसे आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने निर्देश भी दिया तत्पश्चात थानों की आने वाली शिकायतों का ऑनलाइन एंट्री और रोजनामचा एंट्री एवं अन्य संधारण को सीसीटीएनएस योजना के माध्यम से ऑनलाइन करने भी निर्देश जारी किया सभी थानों के साफ सफाई एवं सामग्रियों का रखरखाव बेहतर रखने तथा थाने परिसर को पेड़ पौधे व घास आदि लगाकर हरियाली युक्त रखने के लिए भी विशेष रुप से निर्देश जारी किया

पुलिस महानिरीक्षक ने वर्षांत को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को वीसीएनबी रजिस्टर की एंट्री , हिस्ट्रीशीटर अपडेट करने ,लंबित अपराध लंबित चालान को पूरा करने के साथ ही साथ नए वर्ष के रेजोल्यूशन के तौर पर थानों के रिसेप्शन को आगंतुकों के लिए फ्रेंडली व सुविधाजनक बनाने,जिले के सभी थानों को नए वर्ष के आगमन में यूनिफार्म तरीके से एक ही प्रकार से दिखने, रंग रोगन होने का अभियान के तौर पर करने निर्देश दिया विशेषकर शहर के प्रवेश में आने वाले चकरभाटा हिर्री थानों को जिले के मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना भी निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर कार्यान्वित करने की बात कही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!