बिलासपुर : अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार
बिलासपुर 03 दिसम्बर 2020 / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना कोनी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 162/2020, धारा 379, भादवि में 18-19 जुलाई 2020 को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा मेन रोड़, सेन्दरी के पास खड़े हाईवा ट्रक क्रमांक-CG15A 7346, इंजन नम्बर-80C62655513 चेचिस नम्बर-396523CRZ206452, कीमती 1000000 रूपये को चोरी कर ले गया, चोरी गये हाईवा ट्रक की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, किन्तु अभी तक कोई पता नहीं चला है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा मोबाईल नंबर 92946-90028, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी कोनी के दूरभाष क्रमांक 07752-260029, मोबाईल नंबर 94791-93023 पर संपर्क किया जा सकता है।