बिलासपुर : चाकू बाजी कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 23.10.2020 की शाम करीब सात बजे आहत शाहरूख खान पिता फैय्याद खान उम्र 29 वर्ष निवासी मुरूम खदान अशोक नगर सरकंडा का शनीचरी बाजार सरकंडा से अपने टी.वी.एस. लूना मोटर सायकल में सब्जी लेकर अशोक नगर आया फिर अपने दोस्त फैजल से रूक कर बात करने लगा उसी समय मुरूम खदान निवासी शैफ अली आया और ” मेरी बीबी को गलत नजर से देखते हो कह कर मां बहन की गाली गलौच करते हुए अपने पास रखे हुए धारदार चाकू से जान से मारने की नियत से पेट में दो बार वार कर चोट पंहुचाया । मोहल्ले वाले आहत को थाना सरकंडा लेकर आये, आहत की हालत देख कर थाना प्रभारी निरीक्षक जे0पी0 गुप्ता द्वारा आहत को तत्काल उपचार हेतु पुलिस वाहन से ही अस्पताल रवाना कर घटना की सूचना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल
अति. पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर तथा कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी शैफ अली की पतासाजी हेतु टीम मुरूम खदान सरकंडा रवाना किये।
पुलिस टीम के पंहुचने के पूर्व शैफ अली घटना घटित कर घटना स्थल से फरार हो गया था जिसकी तत्परता से तलाश की गई तथा सूचना तंत्र सकिय किये गये जिसमें मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी शैफ अली घटना के बाद खमतराई के खंडहरनुमा मकान में छिपा है तथा बाहर भागने की फिराक में है , सरकंडा पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी शैफ अली का पकड़ कर पुछताछ किये जो घटना करना स्वीकार किया तथा अपने पास रखे चाकू , जिससे घटना घटित किया था उसे पेश किया जिसे पुलिस जप्त कर आरोपी के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। जप्त सामान एक लोहे का धारदार चाकू।
नाम आरोपी :- सैफ अली खान पिता अब्रिल खान उम्र 19 वर्ष सा0 मुरूमखदान अशोक नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये