बिलासपुर : ग्राहक बनकर पुलिस ने पकड़ा कार चोर तीन आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- प्रार्थी मोह0 कुदुस अंसारी पिता मोह0 जलील अंसारी सा0 ग्राम पोसट बक्का वार्ड न0 04 राजहरा मेराल जिला गढवा ने रिर्पोट दर्ज कराया की दिनांक 19.11.2020 को ड्रायवर के साथ सुबह करीबन 7:00 बजे रझहरा गढवा झारखण्ड से तेलगांना गये थे दिनांक 20.11.20 को ड्रायवर व मेरा कर्मचारी सुदामा के साथ वापस झारखण्ड घर जाने के लिये निकल कर शाम करीबन 8:00 बजे बिलासपुर मदिर चौक के पहले पहुचे थे तभी पिछे से कुछ ठकराने की अवाज आयी तो मेरे ड्रायवर को लगा की कोई एक्सीडेन्ट हो गया तब ड्रायवर ऐनुल अंसारी ने गाडी को डर के मारे जोर से भगाने लगा एंव नेहरू चौक से मंगला की ओर जा रहा था तभी ड्रायवर को लगा की पिछे से मोटर सायकल में कुछ लोग गाडी का पिछा कर रहे है। तो डर के मारे संजय तरण पुष्कर के पास गाडी को किनारे खडी कर ड्रायवर ऐनुल अंसारी वहा से मंगला चौक की ओर भागे और जल्द बाजी में गाड़ी की चाबी गाडी में दिया था। करीव आधा घण्टा के बाद आकर देखा तो गाडी मराजो वाहन क0 जे एच 03 जेड 2106 वहा पर नही थी तब मेरे को सूचना दिये फिर मै बिलासपुर आ कर मराजो गाडी क जे एच 03 जेड 2106 को आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला है। हमारे मराजो वाहन कमांक जे एच 03 जेड 2106 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।रिर्पोट दर्ज कर विवेचना किया गया।
प्रकरण के संबध पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल को अति0 पु0 अधी0 श्री उमेश कश्यप व न0 पु0 अधी0 श्री आर एन यादव को अवगत कराया गया तब मामले की गम्भीरता को देखते हुये थाना प्रभारी सि0 ला0 निरी0 शनिप रात्रे को उक्त वाहन की बरामद हेतु टीम तयार कर पता तलाश करने का निर्देश पर थाना सि0 ला0 पर एक टीम सउनि अवधेश सिंह आर जय साहू ,आर, विकास यादव, आर संजीव जागडे ,मनोज वधेल के द्वारा आरोपी की तलाश हेतु शहर के मुख्य चौक चौराहो एंव धटना स्थल से करीब 150 सी सी टी वी विडियो फूटेज को खगाला गया तथा शहर से लगे सभी टोल प्लाजा पर उक्त वाहन की तलाश किया गया
जो वाहन मराजो शहर से बाहर नही जाना पता चला तव शहर से लगे सभी तंग गली एंव मौहल्ले को दिन रात पता तलाश किया जा रहा था तभी उक्त चोरी गये वाहन के संबंध में तालापारा में होना पता चला जिसे आरोपीगण के द्वारा दो लाख रूपया पर सौदा करने की फिराक पर थे तब बिना समय गवाये सि0 ला0 पुलिस द्वारा मराजो वाहन को खरीदने के लिये पुलिस को ग्राहक बनाकर भेजा गया जो आरोपी शेख अजरूद्दीन उर्फ अज्जू , मोह0 सावीर उर्फ रानू , अनुराग सिंह से चोरी गये वाहन सहित पकड गया जो पुछताछ पर वताये की पुलिस का ज्यादा दवाव होने से वाहन को क्षेत्र से बाहर नहीं निकाल पाये उक्त आरोपीयो से मराजो वाहन जे एच 03 जेड 2106 व वाहन में रखा सुदामा का मोबाईल फोन को जप्त किया गया मराजो को बेचने के लिये सहयोग करने वाले आरोपी अनुराग सिंह को पकडा गया जिनके उपर आरोप सबूत पाये जाने से तीनो आरोपीयो को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।चोरी गये वाहन कमांक जे एच 03 जेड 2106 को बरामद करने में 10 दिवस का समय लगा उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सि0 ला निरी0 शनिप रात्रे सउनि अवधेश सिंह आर जय साहू ,आर, विकास यादव, आर संजीव जागडे ,मनोज बधेल का विशेष योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये