बिलासपुर : पुलिस ने कराई गुंडे बदमाशों की परेड, अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दी गई कड़ी हिदायत..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- बिलासपुर पुलिस ने गुण्डे बदमाशों पर नकेल कसने ,आदतन लोगों के आपराधिक गतिविधियों पर एवं आने वाले समय में उन पर नज़र रखने के लिये तथा सबसे महत्त्वपूर्ण कि एक क्षेत्र के गुण्डा सूची के आदतन लोगों पर दूसरे क्षेत्र के पुलिसकर्मीयों द्वारा पहचाने नहीं जाने पर उस क्षेत्र में उन पर कोई दबाव नहीं होता है जिसके कारण ये अन्य क्षेत्रों में जाकर अपराध करने को संभावना बनी रहती है।
उसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर के वर्ष 2019 व 2020 के गुण्डा सूची के आदतन लोगों को कंट्रोल रूम में तलब किया गया।इन दोनो वर्ष में कुल 38 लोगों को इस सूची में लाया गया जिसमें से 25 सूचीबद्ध उपस्थित हुए शेष 13 सूचीबद्ध जेल में निरुद्ध हैं। इस क़वायद का उद्देश्य इनको आपराधिक गतिविधियों पर लगाम व इनके ख़िलाफ़ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना व साथ ही एक दूसरे क्षेत्र के इन सूचीबद्ध लोगों को पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पहचान कार्यवाही कराना भी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये