बिलासपुर :- आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी बिलासपुर के पदाधिकारियों द्वारा आज 26/11/2020 को स्थान शनीचरी बाजार , बिलासा चौक बिलासपुर मे मास्क बाटं कर और वही चौक पर पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा संविधान का उद्धेश्य पढ़ा और इस प्रकार आम आदमी पार्टी बिलासपुर ने स्थापना दिवस वह सविधान दिवस ने स्थापना दिवस मनाया ।
बिलासपुर जिला अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने कहा कि अहंकार ने कहा पार्टी बनाओ, चुनाव लड़ो,जीत कर आओ,सरकार बनाओ और जनता के काम करके दिखाओ, तब 26 नवम्बर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई! सभी साथियों को आप के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम आम आदमी पार्टी *बिलासपुर के पदाधिकारियो मे जिला अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा, कोटा आन्दोलन प्रभारी डी.डी. सिंह , जिला संगठन मंत्री ईशवर चंदेल, बिल्हा तखतपुर लोरमी आन्दोलन प्रभारी रामनारयाण मिश्रा, RTI जिला अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेश्वर साहू और अन्य पदाधिकारियो उपस्थित हुऐ लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये