बिलासपुर : ग्रामीण क्षेत्र की किशोरी बालिकाओ ने जाना मासिकधर्म के दौरान होने वाली समस्यों का समाधान..
PRAKASJ JHA / Team at HINDBHARAT Live
बिलासपुर – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी एवं कदम – अ स्टेप फॉरवर्ड बिलासपुर के द्वारा 11 अक्टूबर से अंतर्राष्टीय बालिका दिवस दिन से किशोरी बालिकाओ के लिए माहवारी मिथ्या समस्या एव समाधान पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में आज ग्राम मेंड्रा के आंगनवाड़ी सेंटर बिलासपुर में किशोरी बालिकाओ के साथ माहवारी मिथ्या समस्या एवं समाधान के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम किया गया गया जिसमें मार्मिक चेतना बिलासपुर की श्रीमती अंकिता पाण्डेय शुक्ला जी के द्वारा बालिकाओ को बताया गया कि मासिकधर्म को लेकर क्या क्या भ्रम फैला हुआ है उस दौरान होने वाली समस्यों का कैसे समाधान किया जा सकता है
उनके द्वारा विस्तार से बताया औऱ सुश्री नेहा तिवारी जी के मासिक धर्म के दौरान किस प्रकार के योगासन किया जा सकता बताया गया गया एवं चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के कार्य एवं महत्व को बताया गया एवं 50 किशोरी बालिकाओ को श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के सहयोग से सेनेटरी पेड़ एवं मास्क वितरण किया गया
इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर कु सोमालिया पटेल. जनक यादव इंद्र यादव .रवि वैष्णव .संतोष कैवर्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अलका तिवारी श्रीमती चमेली दुबे श्रीमती श्रीमती फ़ोटो बाई श्रीमती आशा तिवारी श्रीमती ममता तिवारी एवं वालिंटियर कु. आशा साव. खुशबू साहू. कु शबीहा परवीन . कु भावया शुक्ला. कु आँचल जैन अनुभव शुक्ला नीरज गेमनानी शुभम पाण्डेय अंजली श्रीवास्तव देवांशी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ,
नोट – सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग अवश्य करें व दो गज की दूरी बनाये रखें