बिलासपुर : धार्मिक स्थल भनवारटंक में नारकोटिक्स एक्ट तथा आबकारी एक्ट की कार्यवाही, मरहीमाता भनवारटंक में मादक पदार्थ गांजा का तस्करी व शराब बिक्री करने वाले गिरफ्तार..
बिलासपुर :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री संजय ध्रुव द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिकी एवं परिवहन पर रोक लगाने निर्देशित किया गया था।
आज दिनांक 22.11.2020 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक काले नीले रंग के हीरो एच.एफ डिलक्स कमांक CG 10 P 9392 में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए बुढ़ावनड़ाड से भनवारटंक मरहीमाता मंदिर की ओर जा रहा हैं कि सूचना से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती रश्मीत कौर चावला अनुविभाग कोटा को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास में मुखबिर के निशानदेही पर हमराह स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर एक काले नीले रंग के हीरो एच.एफ डिलक्स कमांक CG 10 P 9392 में सवार 01 व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया जिसने अपना नाम 1. गौतम राठौर पिता संतोष राठौर उम्र 32 वर्ष साकिन बड़हावनडांड़ थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही बताया जिसके कब्जे से एक हरे रंग के पालीथिन की विधिवत तलाशी लेने पर खाकी रंग के टेप से लिपटा 01 पैकेट जिसमें 1 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12000 रू. बरामद हुआ। एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। एवं भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास दो अलग अलग व्यक्तिों को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उ.नि. दिनेश चन्द्रा, प्र.आर. 431 नीलाकर सेठ, 155 रामशंकर
रा, आर. 203,1491,1427,487,687,1425 की अहम भूमिका रही।