बिलासपुर : झाड-फुक के बहाने नाबालिक बालिका के कपड़े उतारने का प्रयास, आरोपी बैगा गिरफ्तार…
बिलासपुर :- प्रकरण के प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले उसकी बड़ी बहन घर से बिना कहीं चली गई है जिस कारण उसके परिवार के सभी लोग परेशान है, जिसके वजह से प्रार्थीया का तबियत खराब हो गया था तो प्रार्थीया का बड़ा भाई उसको ठीक कराने के लिए दिनांक 16. 11.2020 को ग्राम धूमा से एक बैगा लेकर आया
जिसका नाम सुरेंद्र पटेल था उसी दिन रात्रि करीब 08:30 बजे सुरेंद्र पटेल झाड़-फूंक के बहाने प्रार्थीया को कमरे में लेकर गया और प्रार्थीया के बड़े भाई और पिता जी को कमरे के बाहर रहने कहा कमरे का दरवाजा खुला था पर्दा लगा हुआ था वह बईगा प्रार्थीया को जमीन में बैठाया और खुद भी उसके सामने जमीन पर बैठा वह अपनी मुट्ठी में चावल के दाने रखा हुआ था जिसे प्रार्थीया एक-एक दाने फिर दो-दो दाने चावल के करके देता गया और उन दानों को प्रार्थीया लिगलते गई फिर वह प्रार्थीया को थोड़ा आगे आने बोला जब प्रार्थीया आगे आयी तो अपना कपड़ा उठाओ करके बोला प्रार्थीया अपना कपडा उठाई धीरे धीरे करके प्रार्थीया के कपडे को कमर तक उठवा दिया फिर प्रार्थीया के फ्राक के चौन को खोल दिया और प्रार्थीया को गलत तरीके गलत नियत से उसके शरीर पर हाथ फेर कर छेडछाड करने लगा जब प्रार्थीयां बोली कि ये क्या कर रहे हो करके तो सुरेन्द्र पटेल कहता है कि ऐसा करूंगा तो तुम्हारा जल्दी इलाज होगा तुम्हारा तबियत जल्दी ठीक होगा फिर प्रार्थीया वहां से भागने लगी तो आरोपी बैगा सुरेन्द्र पटेल द्वारा प्रार्थीया के हाथ को पकड लिया और किसी को बताई तो तेरे को जान से मार दूंगा
बोला है कि रिपोर्ट पर थाना सिरिगटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी बैगा की धरपकड की कार्यवाही शुरू की गई। उसी दौरान आरोपी बैगा गांव से भाग रहा था कि सिरगिटटी पुलिस द्वारा लगातार दबिस देकर सिलपहरी के समीप आभा इण्डस्ट्रीज आरोपी बैगा सुरेन्द्र पटेल को हिरासत में लेकर थाना लाकर आरोप के संबंध में पुछताछ किया गया जो उक्त घटना कारित करना कबुल किया आरोपी के विरूद्व पर्याप्त अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये