बिलासपुर : आदतन अपराधी देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार, आरोपी लूट के अपराध मे जमानत पर रिहा होकर बड़ी घटना को अजाम देने के फिराक मे था..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना सिरगिट्टी पुलिस को आरोपी संदीप दुबे द्वारा यदुयनयंदन नगर क्षेत्र मे लोगो को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है एवं गुण्डागर्दी कर मारपीट करने मे उतारू है इसकी सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षक, एवं श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमान निमेष बरैया के दिशा निर्देश पर मौके पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी संदीप दुबे को हिरासत में लिया
एवं उसके कब्जे से देशी कट्टा बरामद कर थाना लाया पूछताछ के दौराने ही थाना सिरगिट्टी मे प्रार्थी दीपक यादव पिता छन्नु यादव उम्र 20 वर्ष निवासी तिफरा को दिनांक 14.11.2020 को यादव मोहल्ला के राम मंदिर मे ,जहा मोहल्ले वाले भजन किर्तन कर रहे थे इस समय करीबन 11 बजे उस समय मंदिर के पास संदीप दुबे आया और मंदिर मे जल रही दीया को लात से मारकर गिरा रहा था तब प्रार्थी और मोहल्ले वाले ऐसा करने से मना किया तो संदीप दुबे प्रार्थी तथा मोहल्ले वालो को मां बहन की गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा तथा लोगो के साथ धक्का मुक्की भी किया लोगो के समझाने पर संदीप दुबे हम सभी को गालीया देते हुए चला गया था मंदिर मे रहे आदर्श यादव,संतोषी यादव,शिव कुमार कश्यप, अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे जिनको संदीप दुबे मां बहन की गाली देते हुये,
आज तुम लोगो को जान से मार दुगा कहते हुए हाथ मे कट्टा रख कर लोगो के उपर तान दिया और कट्टा को दिखा कर लात मुक्का से मार रहा था भंय के मारे लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाये कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया पूर्व से अभिरक्षा मे लिये गये आरोपी से विस्तार पूवर्क पूछताछ किया गया जो कुछ माह पूर्व जप्त किये गये देशी कट्टे को एक बिहारी ड्राईवर जिसका नाम पता नही जानना बताया उससे 3000/- रूपये में खरीदना बताया तथा महामाया तालाब के पास जहा से आरोपी को हिरासत में लिया गया था उसी तालाब मे दो नग जिन्दा कारतूस को फेक देना बताया जिसे गोताखोर कि मदद से तालाश किया गया परन्तु बरामद नही हो पाया आरोपी के फोन नंबर के काल डिटेल के आधार पर मामले मे अन्य संलिप्त आरोपीयो कि पता साजी कि जा रही है। प्रकरण में अन्य आरोपीयो कि संलिप्तता जांच के पश्चात उजागर होने कि संभावना है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये