छत्तीसगढ़

बिलासपुर : जुए खेलने के दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत, फरार हत्या का आरोपी 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर : दिनांक 15.11.2020 रात्रि 03:30 बजे प्रार्थी घनश्याम अंचल ग्राम धौराभाठा द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पुत्र सुनील अंचल उम्र 21 वर्ष की हत्या आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू द्वारा चाकू मार कर कर दिया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा शव सुरक्षित कर आज दिनांक 15.11.2020 को पंचनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. के लिये रवाना किया गया विवेचना मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल दिये गये निर्देश पर

अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय धूव एवमं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री सुनील डेविड के कुसल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी हिरीं श्री एस पी चतुर्वेदी के साथ अलग-अलग टीमे बनाकर कार्य सौपा गया आरोपी की पता साजी हेतु हर संभावित स्थानो पर पुलिस टीम भेज कर दबिस दी गई पुलिस टीमे लगातार पता साजी मे लगे रहने पर अन्ततः गोपनीय सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी छुपते छुपाते अपने घर आया है और इस वक्त अपने घर पर है पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल दबिस देने पर आरोपी घर पर पकड़ा गया

मृतक सुनील अंचल

कडाई से पुछताछ पर आरोपी द्वारा हत्या करना कबूल किया गया प्रार्थी द्वारा प्रथम सूचना पत्र मे जुआ मे हारजीत पर से झगडा होने पर चाकू मारकर हत्या करना बताया है किन्तु विवेचना के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तत्व प्रकाश मे आये है मृतक आरोपी की पत्नी के संबंधो पर शंका करता था इसी संबध मे अरोपी का पत्नी के दिनांक घटना के प्रातः को झगडा हुआ था और पत्नी कल दिनांक 14.11.2020 को प्रातः अपनी माइके चली गई थी उस बात से बदले की भावना से आरोपी द्वारा हत्या की योजना बना कर रामपुरी चाकू खरीदा था जुआ मे हारे गये पैसे वापस करने के नाम पर जबरन विवाद करते हुये चाकू से ताबाड तोड वार कर उसकी हत्या कर दिया घटना में प्रयुक्त चाकू रक्त रंजीश कपडा जिसे आरोपी द्वारा छुपा कर रखा गया था आरोपी के मेमोरण्डम पर ग्राम ताला रोड किनारे झाडी मे छुपा कर रखा हू आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है घटना के बाद सरगांव एरिये मे घुमता रहा आज प्रातः अपने जीजा शिवम के घर 12:00 बजे आरोपी घटना को अंजाम देकर ग्राम सल्फा थाना सरगांव के पास चला गया था जो आज दिनांक 15.11.2020 के प्रातः 02 बजे शिवम द्वारा धौराभाठा छोड़ा गया था आरोपी के घर वापस आने से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर मे पकडा गया आरोपी को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया आरोपी को गिरफ्तार करने मे निम्न अधिकारी कर्मचारी का योगदान रहा थाना प्रभारी एस.पी.चतुर्वेदी , उप.निरी. बी.आर. धीरहे . प्र. आर. संजय श्रीवास्तव , आर.शत्रुहन कौशिक , आर. बलराम विश्वकर्मा , आर. विनोद कुमार सुर्यवंशी आर, प्रशांत महिलांगे का विशेष योगदान रहा लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!