बिलासपुर : कारगिल चौक में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार..
बिलासपुर :- वार्ड क्रमांक 19 का निवासी ड्राइवरी (मुखी राम यादव मृतक का पिता) का काम करता है आज से करीब साल भर पहले बारी साहब निवासी कस्तूरबा नगर के घर में चोरी करने घुसा था तब मुझे जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दिया था तब उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था इस बीच मुझे तथा मेरा पुत्र रोशन यादव को फिरोज खान पहले भी मारने पीटने की धमकी दिया था और फिरोज खान उसके साथी मुझसे वह मेरे पुत्र से रंजीत रखते हैं आज दिनांक को मैं तथा मेरा पुत्र रोशन यादव कारगिल चौक के पास रंगोली दुकान फुटपाथ पर किए हैं कि करीब 12:00 बजे दिन में फिरोज खान व उसके साथी अरमान खान व आकाश सोंधिया मोटर साइकल से काफी तैश में तलवार व चाकू लेकर आए और मुझे तथा मेरे पुत्र को मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज देते हुए फिरोज खान तथा तलवार से तथा अरमान व आकाश चाकू से मेरे पुत्र रोशन यादव को जान से मार डालने की नियत से सीना पेट बदन में ताबड़तोड़ प्रहार कर प्राण घाट चोट पहुंचाए हैं
जिससे मेरे पुत्र रोशन यादव के टीना वह बदन से काफी खून बहने लगा है बीच-बचाव करने लगा तो वे तीनों मुझे भी माथा हाथ के अंगूठे के पास मारपीट को कर चोट पहुंचाए हैं मेरा पुत्र रोशन यादव को गंभीर अवस्था में इन सब अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई है मेरे पुत्र रोशन यादव को फिरोज तथा अरमान व आकाश मिलकर तलवार एवं चाकू से सीना पेट में मारपीट कर हत्या किए हैं
आरोपियों के नाम
1.अरमान खान उर्फ अमान खान पिता अलीम खान उम्र 18 साल चाटीडीह पठान मोहल्ला मस्जिद के पीछे रज्जब गली के पास
2.फिरोज ख़ान उर्फ छेदरा गोलू पिता सलीम खान उम्र 24 साल मिनिबस्ति जरहाभाठा सिला सारथी के घर के पास
3.आकाश सिंह सोंधिया उर्फ मोनू पिता राजेन्द्र सिंह सोंधिया उर्फ पप्पू उम्र 19 साल चाटीडीह सोनी धरमशाला के सामने