छत्तीसगढ़
बच्चो को शिक्षा से वंचित करने का अर्थ भारत के भविष्य से खिलवाड़ – सीमा वर्मा
एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार अलग अलग प्रकार की ऐक्टिविटी कराई जा रही है आज इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन के पास चंदिया से आए दिया बेचने वालों से सीमा ने अपील की आप अपने बच्चो को स्कूल जरूर भेजे बच्चा पढ़ लिख कर आप का , देश का नाम रोशन करेगा साथ म बच्चो को पेन पेंसिल बांटा गया , सीमा ने बच्चो को समझाया रोज एक एक रूपया जमा करने का आइडिया दिया ताकि बच्चे खुद स्टेशनरी का समान खरीद सके
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये