छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस का गांजा,अफीम, नशीला सिरप, टेबलेट नशे के अवैध करोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- राज्य में हो रहे नशे के व्यापारा के विरूद्ध विभिन्न स्तर पर अभियान चलाये जा रहे है । इस दौरान जिला बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन बिलासपुर श्री आर एन यादव के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रही है आज दिनॉक 06/11/2020 को थाना सिविल लाईन एरिया में मादक पदार्थ के खरीदी बिकी करने की सूचना मिलने पर निर्देशानुसार विधिक प्रवधानो के अंतर्गत सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम बनाकर सिविल लाईन क्षेत्र के रेहमूराज गली तालापारा के पास रेड कार्यवाही कि गई और घेराबंदी कर तीन आरोपियो को हिरासत में लिया गया विधिवत कार्यवाही करते हुये सभी आरोपियो की तलासी ली गई। आरोपी :

(1) अभिषेक सोनी पिता गोपी सोनी उम्र 24 साल साकिन अपोलो रोड लिंगियाडीह थाना

सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से 58 नग ONEREX कफ सिरप एवं बिकी रकम 350 रूपया । (2) अमित यादव पिता स्व.नंदलाल यादव उम्र 19 साल साकिन ग्राम टिकारी थाना मस्तुरी

जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से 90 नग ONEREX कफ सिरप एवं बिकी रकम

480. रूपया ।

(3) रितिक झेदले पिता अमर सिंह गेदले उम्र 20 वर्ष साकिन तालापारा थाना सिविल लाईन

जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से 24 नग ONEREX कफ सिरप एवं बिकी रकम

520 रूपया ।

कुल जुमला मादक पदार्थ ONEREX कफ सिरप 172 नग जुमला नगदी रकम 1350 रूपया आरोपियो के कब्जे से जप्त कर विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक शनिप रात्रे उप निरीक्षक संजय बरेठ, उप निरीक्षम मोहन भारद्वाज, प्रआर 505 निर्मल सिंह, प्रआर जगदीश राठौर, आरक्षक संजीव जांगडे सरफराज खान, विकास यादव,

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अलग अलग टीमो द्वारा छापामारी कार्यवाही कर गांजा,अफीम एवं नशीला सिरप एवं टेबलेट अवैध बिकी करते हुये 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें अलग – अलग 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । उक्त प्रकरणो में कुल 16 किलो 260 ग्राम गांजा कुल कीमती 1,04,002 रूपये ,अफीम 170 ग्राम कीमती 1,04,000 रूपये एवं नगदी रकम 23570 रूपये तथा NITROSUM 10 टेबलेट कुल 170 नग MAXCOFF सीरप 180 नग जप्त किया जाकर विवेचना कार्यवाही किया गया ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!